राष्ट्रीय

प्रदेश में 420 नए कोरोना संक्रमित मिले, नौ लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के 420 नए मरीज मिले जबकि नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 69307 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1128 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ में 17, बागेश्वर में 12, चमोली में 28, चम्पावत में दो, देहरादून में 153, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 18, यूएस नगर में 38 और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। बुधवार को हिमालयन हॉस्पिटल में दो, एम्स ऋषिकेश में दो, मिलिट्री हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक, जेएलएन अस्पताल रुद्रपुरमें एक, महंत इंद्रेश् अस्पताल में एक जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद कुल 425 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 63420 हो गई है। जबकि 4147 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को 11959 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। 10 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 16 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 5.77 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91.51 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button