राजनीति

वायरल ऑडियो मामले में विधायक चैंपियन के खिलाफ तहरीर

ख़बर शेयर करें

रुडकी। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के मामले में बसपा नेता एवं दाबकी सहकारी समिति के अध्यक्ष विशाल चैधरी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने विधायक पर धमकी देने और उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। साथ ही ऑडियो की सीडी कोतवाली पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल को मामले की जांच सौंपी गई है।
लक्सर राजकीय डिग्री कॉलेज में पीजी कक्षाएं और बीए में कुछ विषय बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिन पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था। बाद में उच्चशिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुछ मांगों को मान लिया था। इसके बाद दाबकी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं बसपा नेता विशाल चैधरी उर्फ डब्बू ने अपनी फेसबुक पोस्ट डालकर लिखा था कि जिस कार्य को क्षेत्र के विधायक व एमपी नहीं करा सके, उसे एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं ने करा दिया।
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन ने भी इस पर कमेंट किया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फोन पर सचिन को जमकर फटकार लगाते सुने जा रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने सचिन को देहरादून पहुंचने पर एबीवीपी की औकात बताने तक की धमकी दी थी। ऑडियो में वह कह रहे हैं कि धरने पर बैठने से कुछ नहीं होता बल्कि उनकी जो भी मांगें मानी गई हैं, वह मंत्री से कहकर उन्होंने पूरी कराई हैं। वे ईमानदारी और अनुशासन के साथ काम करते हैं। जो काम उन्होंने कराया है, उसका क्रेडिट किसी को नहीं लेने देंगे।
शुक्रवार को बसपा नेता विशाल चैधरी ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन के साथ हुई बातचीत में विधायक चैंपियन ने उन्हें गालियां दी हैं। साथ ही उनके पिता पर भी अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने ऑडियो की सीडी भी कोतवाली पुलिस को सौंपी। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल को जांच सौंपी गई है। शिकायत करने वालों में शेखर गुर्जर, अमन गुर्जर, तनिश गुर्जर, सतेंद्र चैधरी, कुलवीर सिंह, अमित पिंकू, रॉबिन चैधरी भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button