उत्तराखण्ड

गुलदार ने हमला कर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के ग्राम सभा जोंदला के पाली तोक में गुलदार ने ग्रामीण पर पर हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। इस घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
रुद्रप्रयाग जिले के जोंदला ग्राम सभा के पाली तोक में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे मनबर सिंह बिष्ट (उम्र 55 वर्ष) को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। रुद्रप्रयाग डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीण मनबर बिष्ट अपने घर से छानी (गौशाला) जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक मनबर पर हमला कर दिया। गुलदार मनबर को घसीटकर ले गया। जिससे मनबर की मौत हो गई। गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि जोंदला की घटना के बाद क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से सर्चिंग की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button