घनसाली में गुलदार ने बच्चे को किया घायल

टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के पट्टी हिंदाव के भोड़गांव में घर के आंगन में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार को लाया। जहा इलाज के बाद बच्चे को घर भेज दिया है। पट्टी ग्यारह गांव के भोड़गांव में गौरव (12) पुत्र दीवान सिंह अपने घर के आंगन में 5 बजे के आस-पास खेल रहा था, तभी अचानक घात लगाये बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके बाद बच्चे के चीखने पर उसके पिता ने काफी हो-हल्ला कर दिया। जिसके बाद बाद गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले से घायल बच्चे को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाकर उपचार करवाया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को छुट्टी दे दी, लेकिन गुलदार के आतंक से गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान सुरेखा देवी ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिये वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। रेंज अधिकारी शरद सिंह नेगी ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम को तैनात कर दिया है। ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा भी लगाया जा रहा है।