राष्ट्रीय

अतिक्रमण हटाते वक्त तीन मंजिला भवन में पानी की टंकी से मिला नर कंकाल

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार। कोटद्वार में शुक्रवार को झंडाचैक के पास एक पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के दौरान नर कंकाल मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल कब्जे में ले लिया है। नर कंकाल का सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। 
कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए झंडाचैक के पास एक तीन मंजिला पुराने भवन का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। भवन स्वामी की ओर से लगाए गए मजदूर जब पानी की टंकी तोड़ रहे थे, तो मलबे के साथ पहले कंकाल की खोपड़ी बाहर निकली। हाईकोर्ट के आदेश पर कोटद्वार में बदरीनाथ मार्ग के फुटपाथ और नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। नगर आयुक्त और एसडीएम की अगुवाई में बनाई गई टीमों ने झंडाचैक के पास दो भवनों के आगे का अतिक्रमण जेसीबी से हटवाया।

Related Articles

Back to top button