पर्वतीय मेलों के संरक्षण के लिये सामूहिक पहल करने की जरूरतः बहुगुणा

रुद्रप्रयाग। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगि विकास कृषि एंव पर्यटन महोत्सव का आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने मुख्य बाजार से लेकर मेला स्थल तक मार्चपास किया तथा जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुण व केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मेले हमारे संस्कृति के द्योतक हैं तथा संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से सांस्कृतिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलता है तथा युवा पीढ़ी मे नव ऊर्जा का संचार होने के साथ उभरते कलाकारो को उचित मंच मिलता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षो के कार्यकाल मे हिमालयी क्षेत्र को विशिष्ट पहचान मिली है। बहुगुणा ने कहा कि चोपता मे वर्षों से अधर मे लटके पालीटेक्निक भवन निर्माण के लिए शीघ्र वन मंत्री से वार्ता की जायेगी तथा चोपता मे भूमि हस्ताक्षरित होते ही पशुपालन भवन का निर्माण किया जायेगा। उन्हांने मेला समिति को तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि मेले मिलन के प्रतीक हैं तथा मेलों के आयोजन से जनमानस मे आपसी सौहार्द बना रहता है। इस दौरान विधायक ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया और निराकरण की मांग की। महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, आजीविका, पशुपालन, बाल विकास, उद्यान, कृर्षि, भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय जानकारियां दी जा रही हैं।





