आईटी विभाग के अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट सौंपीं
देहरादून। सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के करन माहरा को लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट सौंपते हुए उन्होने कहा कि सोशल मीडिया वॉर रूम द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सअप द्वारा भरपूर प्रचार किया गया, प्रत्येक लोकसभा में चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये निर्देश पर सोशल मीडिया वॉर रूम द्वारा सभी प्लेटफार्म पर (फेसबुक, इंस्टा, ट्विटर, वाट्सअप) प्रचार प्रसार कर प्रत्याशी को मजबूती की गई। जिसका असर साफ देखने को मिला और 2019 के चुनाव से इस बार लोकसभा चुनाव मंे कांग्रेस का वोट प्रतिशत में बढ़ा हुई है। मौर्य ने कहा कि सोशल मीडिया वॉर रूम ने भाजपा के दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला किया और भी प्रदेश सोशल मीडिया लगातार इस शिलशिले को बनाये रखेगी।