हेली सेवा विस्तार, दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा का किया उद्घाटन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश को हेली कनेक्टिविटी की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा, देहरादून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून-गौचर (चमोली) हेलीसेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया। विमान सेवा और हेली सेवा के उद्घाटन से उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा के लिए एलायंस एयर के जरिए 42 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा। इस हवाई सेवा के शुरू होने से बाय रोड लगने वाला 16 घंटे का समय विमान के जरिए कुछ ही घंटों का हो जाएगा। इस तरफ पर्यटन के क्षेत्र को भी बल मिलेगा। इसका खास फायदा आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के पर्यटन को भी मिलेगा।
विमान सेवा के उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने कहा कि, ये तीनों ही हेली कनेक्टिविटी हमारे राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन सेवा के शुरू होने से राज्य में पर्यटन के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ की जनता को भी देश की राजधानी तक पहुंचने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिलेगा। इन सेवाओं से हेली कनेक्टिविटी के साथ आपातकालीन सेवाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों में भी गति आएगी।
सीएम धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ से दिल्ली तक विमान सेवा से 1 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। जबकि 2500 रुपए किराया होगा। देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) तक हेली सेवा से 40 मिनट और देहरादून से गौचर तक 50 मिनट का समय लगेगा। ये विमान और हेली सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।