राष्ट्रीय

हर्षल फाउंडेशन ने आरम्भ की आॅक्सीजन काॅनसनट्रेर सेवा

ख़बर शेयर करें

देहरादून। हर्षल फाउंडेशन की ओर से आज आॅक्सीजन काॅनसनट्रेटर सेवा आरम्भ की गई। इसके तहत दो आॅक्सीजन काॅनसनट्रेटर दो परिवारों को सेवा स्वरूप एक एक सप्ताह के लिए दिए गए।
कार्यक्रम का आयोजन जीएमएस रोड स्थित ट्रैवल पैराडाइस में किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने हर्षल फाउंडेशन द्वारा आरम्भ की गई इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त लोगों को अस्पताल से वापस आ कर घर में आक्सीजन की आवश्यकता है और ऐसे में आॅक्सीजन काॅनसनट्रेर की सेवा से लोगों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक रमा गोयल ने कहा कि पिछले कुुछ समय से लोगों को आॅक्सीजन काॅनसनट्रेर की डिमांड आ रही थी जिसके चलते संस्था ने यह विचार किया कि स्वयं की एक सेवा आरम्भ की जाएगा जिसमें फ्री आॅक्सीजन काॅनसनट्रेर दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में विकास कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सुनील अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री मधु भट्ट, नोडल आॅफिसर प्लाजमा राजेश मंमगाई, चेयरमैन रेड क्राॅस डा एमएस अनसारी, युवा कल्याण विभाग से पीसी पांडेय, तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर प्रिया गुलाटी, समाजसेवी ब्रिगेडियर बेहल, समाजसेवी मंजु पांडेय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button