उत्तराखण्ड

हिमालयन बज ने आयोजित किये मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड के ऑडिशन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। हिमालयन बज़ ने आज स्पोर्ट्सफिट देहरादून में मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023 के ऑडिशन आयोजित किए। ऑडिशन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 30 प्रतिभागियों को अगले राउंड के लिए चुना गया।
ऑडिशन के दौरान जजस के रूप में मिस्टर नॉर्थ इंडिया युवराज दत्ता, मॉडल ट्विंकल थापा, मिस्टर उत्तराखंड 2020 सुबोध उनियाल और स्पोर्ट्सफिट देहरादून की निदेशक ज्योति प्रकाश और हिमानी थापा मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए, हिमालयन बज़ के सह-संस्थापक, गौरवेश्वर सिंह ने कहा, ष्इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का हमारा प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच आत्मविश्वास और आशावादी सोच विकसित करना है। हिमालयन बज़ द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल मॉडलों के लिए बल्कि उन सभी आम लोगों के लिए आयोजित की जाती हैं जो विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं और जीवन में ऊंची उड़ान भरने का विश्वास रखते हैं।
प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके रैंप वॉक, भाषण वितरण, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और समग्र व्यक्तित्व के आधार पर किया गया। मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2023 का फिनाले मार्च के महीने में होने वाला है।

Related Articles

Back to top button