प्रदेश में 748 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 748 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 5384 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 31421 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 106246 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97327 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं, प्रदेश में अब तक 1749 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। वहीं, आज रुद्रप्रयाग जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। देहरादून में 335, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 22, अल्मोड़ा 13, बागेश्वर 9, चमोली में 3 चंपावत में 6, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 18, ऊधमसिंहनगर में 73 और उत्तरकाशी में 2 कोरोना संक्रमित मिले।
कोरोना से किसी मरीज की मौत अपने शहर से दूर हुई तो वह शव को अपने गृह नगर या जनपद में ले जाकर अंतिम संस्कार कर सकते हैं। केंद्र की नई गाइडलाइन में यह प्राविधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देहरादून में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की कोरोना के उपचार के दौरान मौत हुई जो बाहरी जिलों या राज्यों से थे। इनमें कई लोग शव को अपने यहां ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। हालांकि, कोरोना गाइड लाइन के तहत उनका शहर के कोरोना शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया गया। इनकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन विभाग में 24 अफसर कर्मचारियों के स्टॉफ में 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दफ्तर बंद करने की कोई गाइडलाइन नहीं है, ऐसे में दफ्तर सेनेटाइज करने के बाद दो कर्मचारी ऑफिस खोलने आ रहे हैं। बाकी स्टॉफ या तो आइसोलेशन में है या फिर अपना इलाज करवा रहा है। पिछले तीन दिन के भीतर क्रास रोड स्थित आयकर के जांच विभाग में कोरोना ने आधे स्टॉफ को चपेट में ले लिया। आयकर जांच विभाग की अफसर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है इन अफसर कर्मचारियों के परिजन भी संक्रमित हुए हैं। इसके बाद पिछले दो दिन में सभी 24 कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई तो 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अधिकांश घर पर ही इलाज करवा रहे हैं। जबकि इनमें संपर्क में आए बाकी अफसर कर्मचारियों ने खुद आइसोलेशन में चले गए हैं। विभागीय अफसरों के मुताबिक दफ्तर में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद ऑफिस बंद रखने को लेकर गाइडलाइन नहीं है। इसलिए पूरे कार्यालय को सेनेटाइज करने के बाद दो कर्मचारी दफ्तर खोलने जा रहे हैं।




