उत्तराखण्ड

कैशलेस चिकित्सा उपचार के लिए सीएमओ डा. संजय जैन नोडल अधिकारी नामित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ में तैनात मतदान कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान कैशलेस चिकित्सा उपचार की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु डा. संजय जैन मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून (मो.नं. 9528285031) को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
उन्हांेने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को आकस्मिक स्थिति में कैशलेस चिकित्सा उपचार की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जनपद के समस्त राजकीय सूचिबद्ध अस्पताल की मैपिंग करते हुए कैशलैस चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित् करवाये जाने के प्रति उत्तरदायी होगें। साथ ही ऐसे मतदान कार्मिकों जिनके पास चिकित्सा सुविधा हेतु कोई मेडिकल कार्ड न हों, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के आधार पर बिना किसी बिलम्ब के उक्तानुसार उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये।

Related Articles

Back to top button