उत्तराखण्ड

सड़क पर पाला जमने से पर्यटकों के लिए औली पहुंचना बना चुनौती

ख़बर शेयर करें

चमोली। बर्फबारी के बाद औली सड़क पर पाला जमने से पर्यटकों के वाहन औली तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्थानीय वाहनों से औली पहुंचना पड़ रहा है। अब बीआरओ ने यहां से बर्फ हटाने के लिए मजदूर लगा दिए हैं।हालांकि अभी तक सड़क पर काफी बर्फ है और पाला गिरने से यहां फिसलन बनी है। ऐसे में पर्यटक वहीं पर वाहन छोड़कर स्थानी वाहनों से औली पहुंच रहे हैं। औली में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संतोष कुंवर का कहना है कि सड़क पर बर्फ जमने से पर्यटकों के वाहन फिसल रहे हैं और पहाड़ी कैफे से आगे नहीं जा पा रहे हैं। पहली बर्फबारी में ही यहां व्यवस्था चैपट हो गई। बर्फ गिरने के तुरंत बाद से बीआरओ को बर्फ हटाने का काम शुरू कर देना चाहिए जिससे पर्यटकों को दिक्कतें न हों।

Related Articles

Back to top button