मानवाधिकार संगठन ने आयोजित किया कार्ड वितरण व पौधारोपण कार्यक्रम

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन के सामने संगठन के नए सदस्य विजय कथूरिया के निवास पर संगठन के कार्ड वितरण, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश व संगठन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ बीकेएस संजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नए पुराने सभी सदस्यों का स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन व प्रदेश महासचिव देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने किया।
इस अवसर पर जस्टिस टंडन ने कहा की उत्तराखंड में बहुत सी संस्थाएं हैं लेकिन धरातल पर काम करने वाली सिर्फ यही संस्था है जो निरंतर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रही है। मैं इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सचिन जैन, मधु जैन को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पद्मश्री डॉक्टर बीकेएस संजय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन बनाना खड़ा करना कोई बड़ा काम नहीं लेकिन उसको चलना और संगठन के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना और सभी समस्याओं और मुद्दों पर काम करना यह सबसे बड़ी बात है। इस अवसर पर एसपी सिंह, जितेंद्र कुमार डंडोना, एके महाजन, डॉ पीके गोयल, इंजीनियर पीसी वर्मा, प्रदीप नागलिया, अजय जैन, नरेश चंद जैन, विजय कथूरिया, रेखा निगम, दिनेश, डॉ स्वाती मिश्रा, विनोद तोमर, कौशल यादव, गीता वर्मा, गौरव वर्मा, सुनीता रावत आदि अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।