अपराधउत्तराखण्ड

घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर। कोतवाली पुलिस ने घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी मामले में एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 1 जून को रामनगर के भरतपुरी टेड़ा रोड रमा मनराल ने बताया कि उनके किरायेदारों ने उनके घर से सोने के जेवर और करीब ₹80000 की नकदी पर हाथ कर दिया है। जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। साथ ही रमा मनराल ने कहा कि उनके पति शेर सिंह मनराल का मोबाइल चुराकर भी आरोपियों ने करीब ₹2,68,000 की ऑनलाइन ठगी भी की है। वहीं, इस मामले में आरोपी अक्षय कुमार, नेहा सिंह और आशीष पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को करीब ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण के अलावा 80 हजार की नगदी एवं 260000 की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button