राष्ट्रीय
आईएएस वी षणमुगम दो दिन से गायब, विभागीय मंत्री ने जताई अपहरण की आशंका, एसएसपी को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें
देहरादून। उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी और महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक वी षणमुगम दो दिन से गायब हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखकर उनके अपहरण की आशंका जताई है।
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कई बार फोन करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। दो दिन से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि वे जानबूझकर भूमिगत हों। इसकी जांच की जानी चाहिए। आईएएस वी षणमुगम पौड़ी जिले में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट, चमोली में मुख्य विकास अधिकारी और बागेश्वर व टिहरी में जिलाधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं।