प्रदेश में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री घस्यारी योजना’ : मुख्यमंत्री

हल्द्वानीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं के सिर से घास का बोझ कम करने के लिए जल्द ही राज्य में मुख्यमंत्री घस्यारी योजना की शुरूआत की जाएगी। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर इस साल 16 जुलाई को होने वाले हरेला पर्व पर एक घंटे में रिकार्ड पौधरोपण किया जाएगा। हरेला पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही देहरादून के डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने के विवि के प्रस्ताव पर राज्य सरकार वहां भूमि उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बातें शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विवि के 427.21 लाख लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार रिकार्ड के अनुसार विगत वर्षों में 562 लोगों को जंगली जानवरों के हमले आदि के कारण जान गंवानी पडी है। कई बार जो महिलाएं घास लेने जाती हैं, वह हादसों का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में हम राज्य में मुख्यमंत्री घसियारी योजना लाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि महिलाओं को घर पर ही सस्ता घांस उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हमारी जितनी भी राशन की दुकानें आदि हैं, उनके माध्यम से लोगों को घास उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक माह बाद हम राज्य के प्रत्येक काॅलेज में वाई-फाई की सुविधा देने जा रहे हैं जिसका लाभ चार लाख छात्रों को मिलेगा। इस अवसर पर विवि के कुलपति ओमप्रकाश नेगी, विधायक नवीन दुमका, रामनगर के विधायक दीवान सिंह, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिपं अध्यक्ष बेला टोलिया, प्रो दुर्गेश पंत, आदि उपस्थित रहे।
—–