अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण कार्यवाहीः महिला की मौत पर बस्तीवासियों का हंगामा
देहरादून। काठबंगला व वीर गबर सिंह बस्ती में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को बस्तीवासियों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। बीती देर शाम इस अभियान को देखकर बस्ती की एक महिला की मौत हो गयी थी। जिस पर बस्तीवासियों ने मंगलवार सुबह ही रोड जाम कर दिया। जिसके बाद किसी तरह उन्हे वहंा से हटाया गया। हालांकि इस दौरान महिला की मौत पर कोई बड़ा हंगामा न हो जाये इसके चलते एमडीडीए की टीमों द्वारा भी दोपहर तक अतिक्रमणों पर निशान नहीं लगाये जा सके थे।
बता दें कि रिस्पना नदी के किनारे 2016 के बाद किये गये अवैध निर्माण पर बीते रोज एमडीडीए द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। एमडीडीए की यह कार्यवाही काठबंगला बस्ती से शुरू होेकर वीर गबर सिंह बस्ती तक की जानी है। जिसके अंर्तगत 250 अवैध अतिक्रमण पर यह कार्यवाही होनी है। एमडीडीए ने यह अभियान बीते रोज काठबंगला बस्ती से शुरू किया जिसके तहत बीती शाम तक 26 अतिक्रमण हटाये गये।
एमडीडीए का यह अभियान बीते रोज काठ बंगला बस्ती में चल ही रहा था कि वीर गबर सिंह बस्ती में एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। आरोप है कि मकान टूटने के डर से महिला की मौत हुई है। आज सुबह एमडीडीए की टीमों द्वारा जब अतिक्रमणों पर निशान लगाने की तैयारी की जा रही थी तो इस दौरान महिला की मौत से गुस्साये बस्ती वालो ने रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा किसी तरह से जाम खुलवाया गया। हालांकि हंगामे के चलते एमडीडीए द्वारा दोपहर तक किसी भी अतिक्रमण पर निशान नहीं लगाये जा सके था।