उत्तराखण्ड

युवाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए महत्वपूर्ण पहल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर और काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर में विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की डिजिटल शिक्षा पहल और आकर्षण कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन, जो अग्रणी ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता, स्पार्क मिंडा समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा है, द्वारा संचालित यह पहल युवाओं एवं दिव्यांगजनों को विशेष कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उद्यमिता एवं रोज़गार के अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
डिजिटल एजुकेशन कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर, एचपी द्वारा विशेष रूप से निर्मित डिजिटल एजुकेशन बस का भी शुभारंभ किया गया। यह बस उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कंप्यूटर साक्षरता एवं डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगी। यह मोबाइल डिजिटल लैबोरेटरी के रूप में कार्य करेगी, जिससे ग्रामीण समुदायों को तकनीक आधारित शिक्षा और व्यावहारिक डिजिटल कौशल का अवसर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रपुर स्थित आकर्षण दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। यह केंद्र कंप्यूटर शिक्षा, टैली और स्पोकन इंग्लिश में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे युवाओं में रोज़गार एवं उद्यमिता की संभावनाएं सशक्त होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने स्पार्क मिंडा फाउंडेशन को समाज के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना की ।

Related Articles

Back to top button