चंपावत औऱ बनबसा में आप प्रभारी ने निकाली विजय शंखनाद यात्रा, टनकपुर में किया आप कार्यालय का उद्घाटन
-विजय शंखनाद यात्रा में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया पहुंचे चंपावत, गोल्ज्यू देवता के किए दर्शन

चंपावत। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया कुमाऊँ में चल रही ष्विजय शंखनाद यात्राष् के लिए चंपावत पहुंचे, वहां पहुँचकर दिनेश मोहनिया ने गोल्ज्यू मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद चंपावत मेन बाजार में जनसभा को सम्बोधित किया। सभा मे जनता को संबोधित करते हुए आप प्रभारी मोहनिया जी ने कहा, कांग्रेस-बीजेपी दोनो पार्टीयां अबतक सिर्फ उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा करती आई है। अब वक्त है बदलाव का जो उत्तराखंड की जनता के लिए बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के शहीदों , आन्दोलनकरियो के सपनों का प्रदेश बनाएगी। कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड नवनिर्माण करेगी। इस दौरान चंपावत विधानसभा प्रभारी मदन सिंह महर ने कहा पिछले 21 वर्षों में कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड को सड़क , अस्पताल ,स्कूल तक मुहैया नही करा पाए। आज भी उत्तराखंड के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिसके लिए बीजेपी कांग्रेस जिम्मेदार हैं। इसके बाद आप प्रभारी चंपावत से टनकपुर पहुंचे। जहां मोहनिया जी ने रोडवेज स्टेशन स्थित आम आदमी पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता पिछले 21 वर्षों से कांग्रेस-बीजेपी से परेशान होकर अब 2022 में तीसरे विकल्पआम आदमी पार्टी की को चुनने जा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के जनता से जुड़े कामों को देखकर उत्तराखंड की जनता प्रभावित है। उन्होंने कहा,आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे नही करती वल्कि उन्हें पूरा करने की पूर्ण गांरटी देती है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के हर नागरिक को गांरटी देती है कि जैसे प्रदेश का सपना मन मे लेकर यहां के हर युवा, महिला, बुजुर्ग ने अलग प्रदेश की लड़ाई लड़ी, अपनों प्राणों की आहुति दी। उन सभी शहीदों, आन्दोलनकरियो के सपने को साकार करने का अब वक्त आ चुका है और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड के चुनावी मैदान में है। इसके बाद आप प्रभारी बनबसा में विशाल रोड शो में शामिल हुए जो पाटनी तिराहे से होकर मुख्य बाजार से निकली ।इस दौरान सैकड़ों लोग आप की विजय शंखनाद रैली में मौजूद रहे। लोगों के बीच इस रैली को लेकर खासा उत्साह देखा गया। आप की इस रैली में मातृ शक्ति और युवा बड़ी तादात में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, विधानसभा प्रभारी मदन सिंह महर, प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ,जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट, संगठन मंत्री दिनेश रावत, हयात सिंह अधिकारी, नारायण सिंह, नरेस गुप्ता, दिनेश उप्रेती,नवीन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता समेत क्षेत्र की सम्मानित जनता भी उपस्थित रही।