उत्तराखण्ड

समान नागरिक सहिता विशेषज्ञ समिति ने जनसंवाद के माध्यम से जाने लोगों के विचार

ख़बर शेयर करें

देहरादून। समान नागरिक सहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा देहरादून में आज विभिन्न आयोगों तथा  हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान समिति जनसंवाद के माध्यम से लोगों के विचार एवं मंतव्य से अवगत हुई। आज सभी 07 राज्य आयोगों के अध्यक्ष, सदस्यों के साथ विशेषज्ञ समिति की बैठक बहुत अच्छी रही।
आईआरडीटी सभागार में हितधारकों के साथ गहन विचार परामर्श हुआ। महापौर, पद्म पुरस्कार विजेताओं, डॉक्टरों, कुलपतियों, अधिवक्ताओं, छात्रों आदि सहित लगभग 350 व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। लगभग सभी ने यूसीसी पर मुख्यमंत्री के निर्णय की प्रशंसा की और इसके शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया। विशेषज्ञ समिति द्वारा गुरुवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सभागार, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कार्यालय स्थित राज्य अतिथि गृह एनेक्सी भवन देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकध्विचार विमर्श किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button