उत्तराखण्डराजनीति

यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाए केन्द्र सरकारः कर्नल कोठियाल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है। उन्होंने अपने टवीट में लिखा है कि रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसाई कीव एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में फंस गए हैं। हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापिस लाया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घडी राजनीति करने की नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों को एक होने की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस संकट से दहली हुई है और हम सब ऐसी घडी में शांति बहाली की अपील करते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से भी अपील करते हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की बात भी कही।

Related Articles

Back to top button