उत्तराखण्ड

गुलदार के हमलों से ग्रामीण दहशत में

ख़बर शेयर करें

नई टिहरी। प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव में ग्रामीण गुलदार के कारण दहशत में हैं। बीती रात गुलदार ने 62 वर्षीय चंद्रमा देवी पर हमला कर दिया था। महिला को रात को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया था। महिला के चेहरे पर गुलदार ने हमला किया था। महिला पर किए गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं।न सिर्फ महिला बल्कि गुलदार ने एक कुत्ते को भी अपना शिकार बनाया। दरअसल महिला पर हमला करने के बाद गुलदार गांव में फिर आया और एक कुत्ते को उठाकर ले गया। गांव वालों की नींद उड़ गई। गांव वालो ने सुरक्षा को देखते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग तेज कर दी है।
गांव में गुलदार के सक्रिय होने पर ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गांव में 1 कर्मियों को तैनात कर दिया गया है गुलदार को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
ग्राम ग्वीन बड़ा निवासी दिनेश पंवार अन्य दिनों की तरह ही गांव से लगे जंगल में बकरी चुगाने जा रहा था। बकरी चुगाते समय झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने दिनेश पर हमला कर दिया। दिनेश ने साहस का परिचय दिया और गुलदार से भिड़ गया। दिनेश ने शोर मचाते हुए गुलदार की गर्दन दबोच ली। शोर सुन आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुलदार पर डंडों से वार कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, गुलदार के हमले में दिनेश के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं।

Related Articles

Back to top button