अपराधउत्तराखण्ड

विधानसभा उपचुनाव में बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही एक लाख की नगदी पकड़ी

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। जनपद के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस मुस्तैद हो गयी है। इस क्रम में शनिवार सुबह पुलिस ने एक कार से बिना दस्तावेज ले जाई जा रही एक लाख रूपये की नगदी बरामद की है।
आगामी मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा सख्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज सुबह चेकिंग प्वाईंट नहरपुल मंगलौर एसएसटी पोस्ट पर एफएसटी, एसएसटी टीम द्वारा तलाशी के लिए एक काली सफारी को रोका गया। जिसमें से टीम ने एक लाख रूपये की नगदी बरामद की। इस सम्बन्ध मे जब चालक देव ज्योति देवनाथ पुत्र दीपक देवनाथ निवासी दीपगंगा अपार्टमेंट्स सिडकुल हरिद्वार से पूछताछ की गयी तो वह कोई भी वैघ प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम द्वारा मौके पर उक्त धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button