अपराधउत्तराखण्ड

मां की हत्या के मामले में कलयुगी नशेड़ी बेटा गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। मां की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे कलयुगी नशेड़ी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त फावड़ा व डंडा भी बरामद कर लिया है। आरोपी पहले भी नशे व चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते रोज ग्राम धनपुरा में एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी। मामले में मृतका के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र देकर थाना पथरी पर अपने पुत्र सावन के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली कि मां व बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी, जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने तत्काल हत्यारोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पेशे से मजदूर नवीं पास हत्यारोपी सावन ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान मां द्वारा नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से ऐसा करने से इन्कार करने पर उसने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मृत समझ घर से भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद की है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button