अपराधउत्तराखण्ड

नशे की खेप के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें

रुड़की। पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस अभी तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के चौकी सोतबी के उपनिरीक्षक संजय नेगी ने अपनी टीम के साथ कलियर रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तीनों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। इसके साथ ही 11,610 रुपए की नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोमिन उर्फ बोना, अल्तमस और रिजवान हैं। जो हरिद्वार के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रयदृविक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button