राजकाज

सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे स्वामी सुंदरानंदः सीएम

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी सुंदरानंद के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परम स्वामी सुंदरानंद सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे। उन्होंने हिमालय की दिव्यता, पवित्रता और सुंदरता को अपने कैमरे के माध्यम से दुनिया के सामने रखा। उनके द्वारा स्थापित गंगोत्री स्थित तपोवनम हिरण्यगर्भ आर्ट गैलेरी और  पुस्तक ‘हिमालय रू थ्रू ए लेंस ऑफ ए साधु’ (एक साधु के लैंस से हिमालय दर्शन) विश्व को एक अनुपम देन है। उनका पूरा जीवन हिमालय के लिए समर्पित रहा। वे हम सभी के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।

स्वामी सुंदरानंद के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त किया  

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने फोटो बाबा के नाम से देश दुनिया में पहचाने जाने वाले स्वामी सुंदरानंद के ब्रह्मलीन होने पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि बीते सात दशकों तक गंगोत्री हिमालय में साधना कर हिमालय एवं गंगा में आए बदलावों को अपने कैमरे में कैद करने वाले स्वामी सुंदरानंद जीवन पर्यंत इनके संरक्षण के लिए प्रयास करते रहे। उनका प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का जज्बा देश की भावी पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी सुंदरानंद जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शुभचिंतको के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button