उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मीरा स्पीच एंड हियरिंग वाइडएक्स साउंड सेंटर का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। वाइडएक्स इंडिया ने आज बड़े गर्व के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने नए उद्यम-मीरा स्पीच एंड हियरिंग वाइडएक्स साउंड सेंटर का उद्घाटन किया है, जो भारत में हियरिंग केयर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि, भारत में अनुमानित तौर पर 63 मिलियन लोग सुनने की गंभीर समस्या के साथ जी रहे हैं कृ इससे यह जाहिर होता है कि देश में हियरिंग हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं का जल्द-से-जल्द उपलब्ध होना बेहद जरूरी है।
वाइडएक्स का यह नया साउंड सेंटर इस प्रदेश में हियरिंग केयर के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग को दर्शाता है, जहां अत्याधुनिक तकनीक तथा निजी ज़रूरतों के अनुरूप सेवाओं के अलावा सुनने एवं बोलने की अलग-अलग तरह की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए उन्नत समाधान उपलब्ध है। प्योरसाउंड वाइडएक्स की पेशकश का सबसे अहम हिस्सा है, जो इस इंडस्ट्री को नई राह दिखाने वाला इनोवेशन है, जिसे आवाज़ को कुदरती तौर पर, और बिना किसी बदलाव के लोगों के कानों तक पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वाइडएक्स उसके हियरिंग एड में प्योरसाउंड तकनीक मौजूद होती है, जिससे वे उपयोगकर्ता के माहौल के अनुसार लगातार अनुकूलित होते रहते हैं, इस तरह उन्हें सुनने का सहज एवं व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त होता है। इस मौके पर मीरा स्पीच एंड हियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर, रंजीत तिवारी ने कहा, हमारा मिशन हमेशा से यही रहा है कि सुनने और बोलते संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को टेक्नोलॉजी पर आधारित, और निजी जरूरत के अनुरूप देखभाल उपलब्ध कराई जाए। नवजात शिशुओं की हियरिंग स्क्रीनिंग एवं टिनिटस थेरेपी से लेकर वर्टिगो मैनेजमेंट और स्पीच-लैंग्वेज इंटरवेंशन जैसी सेवाओं के साथ, हम आवाज़ के माध्यम से लोगों को सक्षम बनाने के अपने संकल्प पर कायम हैं।”

Related Articles

Back to top button