उत्तराखण्ड

इन्फैन्ट्री बटालियन की भर्ती 18 से 23 अगस्त तक

ख़बर शेयर करें

देहरादून। 130-इन्फैन्ट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं द्वारा 18 से 23 अगस्त तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली का आयोजित की जाएगी। कमान अधिकारी के अनुसार जूनियर कनिष्ठ अधिकारी, जीडी, लिपिक, धोबी, रसोइया, बढ़ई, दर्जी, सफाईकर्मी, उपकरण मरम्मतकर्ता, नाई और लौहार सहित कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। 18 अगस्त को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परिक्षण, 19 व 21 को मेडिकल, जबकि 22-23 अगस्त को साक्षात्कार होगा। सभी प्रक्रिया सबुह 6 बजे से बटालियन मुख्यालय के ग्राउंड में ही होगी।
‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ छोटी छोटी खुशियाँ असहाय लोगों के साथ बाटी
समिति की सदस्या ने वृद्ध आश्रम में मनाया अपना जन्मदिवस
देहरादून, संवददाता। आज कर्जन रोड स्थित प्रेमधम, वृद्धाश्रम में ‘‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति सुगंती कश्यप ने अपना जन्म दिवस वृ़द्ध माताओं के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति की ओर से फल, मिष्ठन का वितरण किया गया। समिति द्वारा सभी वृद्ध माताओं से मुलाकात  कर उनके स्वास्थ लाभ की जानकारी ली गई। समिति के अध्यक्ष  विपिन सिंह ने कहा इस तरह के कार्य सहारनीय है और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम ‘‘सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति’’ द्वारा किये जायेंगा। आगे की रूप रेखा तैयार करते हुये समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 10 अगस्त को आम बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा की जायेंगी।
वृद्धजनों को आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में सामाजिक सेवा सुरक्षा समिति अध्यक्ष विपिन सिंह, महासचिव राजीव मैथ्यू, समिति के पदाधिकारी सुगांती कश्यप, नीतू, पूनम सिंह, एल्विना मैथ्यू, सुशील कुमार, राहुल राजपूत, राहुल जेवियर, बीरेंद्र कुमार, हेमंत शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया

Related Articles

Back to top button