अपराधउत्तराखण्ड

नाबालिग के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। एक नाबालिक किशोरी को जबरन अपने साथ ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। राजस्व क्षेत्रांतर्गत से एक नाबालिग बालिका के न मिलने पर उसके परिजनों द्वारा उसका अपहरण किये जाने संबंधी मुकदमा राजस्व क्षेत्रांतर्गत में पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग की विवेचना नियमित पुलिस को हस्तान्तरित की गई।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को टीम गठित करते हुए अपहृता की बरामदगी करने के निर्देश दिए। इस क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से टीम का गठन किया गया। टीम ने सुरागरसी पतारसी, सर्विलांस एवं अन्य आधुनिक तकनीकों की मदद से आरोपित को हरिद्वार से बरामद किया। अपहृता के बयान, आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद अभियोग में भादवि एवं पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है

Related Articles

Back to top button