उत्तराखण्ड

पुलिस महानिरीक्षक ने लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस मुख्यालय एंव परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों को वर्तमान में चल रहे अभियान में और तेजी लाने एवं संबंधित प्रभारियों से बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक दृष्टिकोण से विचार एवं कार्यान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विशेषकर कोतवाली कोटद्वार, श्रीनगर, लक्ष्मणझूला में अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये संकलित साक्ष्यों के आधार पर विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाइन-1905 से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनके त्वरित निस्तारण करे एवं शिकायतकर्ता से अधिकारी द्वारा स्वयं बात करके उनसे फीड़ बैक लेने व प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में प्रचलित ऑपरेशन स्माइलध्ऑपरेशन नशा मुक्ति को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आगामी एक जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को आमजन में जागरूक करते हुये अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। मानसून सीजन होने के दृष्टिगत राहत-बचाव सम्बन्धी सभी तैयारियों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। अपराध समीक्षा बैठक के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली सहित समस्त थाना, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button