राजकाजराजकाज

कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही गाइडलाइन का पालन करवाए जाने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें

देहरादून। जिलाधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि एन्टीजन सैम्पल प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उसकी एन्ट्री पोर्टल पर उसी दिन अद्यतन कर ली जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त करते समय सम्बन्धित गांव की लोकेशन का पूर्ण विवरण भी प्राप्त कर लिया जाए, जिससे सम्बन्धित व्यक्तियों एवं क्षेत्रों में प्रभावी सर्विलांस किया जा सके। उन्होंने कहा कि कई ऐसे गांव हैं जहां नेटवर्क समस्या रहती है वहां लिए जाने वाले सैम्पल सम्बन्धित चिकित्सालय में आते ही पोर्टल पर अद्यतन कर लिए जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बनाए गए कन्टेंनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही गाईडलाईन्स का पालन करवाए जाने क निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कन्टेंनमेंट क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में आवाजाही ना करें। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर तत्काल ऐसे क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित करते हुए आवागमन प्रतिबन्धित करवाया जाए साथ ही बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों तथा बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा सभी की मौके पर ही सैम्पलिंग भी करवाई जाए। उन्होने समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों का रोस्टर निर्धारित करते हुए सैम्पलिंग करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के सचंालन हेतु  नामित सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नियमित समीक्षा करने को भी कहा। साथ ही चिकित्सालयों हेतु नामित नोडल अधिकारियों को चिकित्सालय में बैड, आक्सीजन बैड,  आईसीयू, बैड, वेंटिलेटर, आदि उपकरण आदि की स्थिति को पोर्टल अद्यतन करवाने के साथ ही स्वयं भी इसकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को दवाओं का स्टाॅक प्रतिदिन गूगल सीट पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता, कालसी में थैलगांव में बिजऊ, समाल्टा, डाम्टा, सीएससी विकासनगर में तौली, ढकरानी, सभावाला, सहसपुर में मित्ती, रिखोली, कुमाड़ी, होर्रावाला, रायपुर में थानों, रायपुर, सरोना, बुराशखण्डा, डोईवाला में कन्हारवाला, बिचली जौली में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता में 500 से 17 पाॅजिटिव, कालसी में 355 में से 13 पाॅजिटिव, विकासनगर में 209 में 09 पाजिटिव, सहसपुर में 319 में से 05 पाजिटिव, रायपुर में 394 में से 17, डोईवाला में 393 में से 05 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।  

Related Articles

Back to top button