उत्तराखण्ड

कृषि एवं उद्यान विभागों को गांवों में कैम्प लगाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

टिहरी। विशेष कार्याधिकारी, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन संजीव कुमार शर्मा ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के आज तीसरे दिन विकास खण्ड जाखणीधार के ग्राम पिपोला, रगडा, नवाकोट एवं अखोड़ीसैण का भ्रमण कर आमजन व विभागीय अधिकारियों के साथ संवाद कर विकास परक योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि एवं उद्यान विभागों को गांवों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार जयपाल सिंह पयाल, नायब तहसीदार गंगा पेटवाल, पशु विभाग के डॉ. हिमान्शु पाण्डेय सहित सभी रेखीय विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
वहीं विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा द्वारा कल देर सायं तक प्रतापनगर ब्लॉक के सौड, रौला कोट व कांडा में भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही तथा विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक देने को कहा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रतापनगर शाकिर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button