राष्ट्रीय

औली में खुलेगा स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शीतकालीन खेलों के लिए विश्व प्रसिद्ध औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल खोला जाएगा। इससे देश दुनिया से आने वाले प्रशिक्षुओं को स्कीइंग की ट्रेनिंग मिलेगी। वहीं, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। फरवरी में औली में विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने दी। बुधवार को सचिवालय में पर्यटन सचिव ने फरवरी में प्रस्तावित विंटर गेम्स एवं अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल के आयोजन को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि औली में स्कीइंग प्रशिक्षण स्कूल खोला जाएगा। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औली विंटर गेम्स में बिजली, पेयजल, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था, साहसिक खेलों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, जोशीमठ से औली पैदल मार्ग, रोपवे, चेयर लिफ्ट व स्की लिफ्ट की उचित व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button