अपराधउत्तराखण्ड

पिता- पुत्र को बेहरमी से पीटा, मदद को पहुंचे कोतवाली

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। अमरपुर में ईंट भट्टे पर कार्य के दौरान दबंगों ने पिता- पुत्र पर हमला कर दिया। जब वहां पर काम कर रही पुत्री बचाने आई तो दबंगों ने उससे भी मारपीट की। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडि़त ने कोतवाली पहुंच मदद की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक भूतबंगला निवासी अरुण कुमार पुत्र पहलाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह व उसके पिता काशीपुर रोड ग्राम अमरपुर में ईटो भट्टे पर काम करते हैं। 12 सितंबर की शाम 7 बजे जब वह व उसके पिता भट्टे पर काम कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति भट्टे पर ठेकेदार है लेबर लेकर भट्टे पर आता है। ठेकेदार का लडका नल के पानी के को लेकर उसके पिता से गाली गलौच कर मारने लगे।वह पिता को बचाने गया तो उसके ठेकेदार के लडके ने उसके सर पर ईट मार दी , इससे उसका सर फाड़ दिया। आरोप है कि उसकी बहन बचाने आयी तो उसके कपडे फाड़ दिये। उसके बाद उत्तफ लोगो ने उसे, उसके पिता व बहन को लाठी डन्डो से पीटा। हमलावर धमकी दे रहे कि दोबारा मिलोगे तो जान से मार देगे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही।

Related Articles

Back to top button