उत्तराखण्डराजनीति

पीएम मोदी की रैली में ऋषिकेश से 10,000 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड होने वाली विशाल जनसभा एवं विजय संकल्प महारैली के अवसर पर ऋषिकेश से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रस्थान करेंगे। आज इस संबंध में चंद्रेश्वर नगर में विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश विधानसभा  के रैली संयोजक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि देहरादून में संपन्न होने वाली रैली के लिए ऋषिकेश से 10,000 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
श्री अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे स श्री अग्रवाल ने कहा है कि देहरादून में संपन्न होने वाली विजय संकल्प महारैली में उत्तराखंड से अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने का  आकर्षण हैं एवं जोश खरोश के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेंगे उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में एवं ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हुआ है और कार्यकर्ताओं के अंदर इस विकास को देखकर हर्ष एवं उत्साह है इसी के कारण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 4 तारीख को देहरादून पहुंचेंगे। इस अवसर पर तेज बहादुर याद, दिलीप गुप्ता, महेंद्र शर्मा, संजय राजभर दिवाकर मिश्रा, राजेश चौहान, अरविंद कुमार, पूर्व पालिका चेयरमैन शंभू पासवान, नरेंद्र कुमार, पीयूष गुप्ता, दशरथ आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button