केदारनाथ उपचुनाव: उल्टा पड़ गया हरीश रावत का दांव
-शाम को अचानक ऐश्वर्या के घर पहुँचे हरीश को देर रात लगा झटका
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाजपा नेत्री ऐश्वर्या रावत को कांग्रेस के पक्ष में लाने के दावों की हवा उस वक्त निकल गई जब देर रात ऐश्वर्या रावत ने अपनी पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल को अपने घर पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्य रावत और आशा नौटियाल की फोटो ने कांग्रेसियों को सकते में डाल दिया।
हुआ यूं कि पूर्व सीएम हरीश रावत दल बल के साथ रविवार की शाम ऐश्वर्या के अगस्तमुनि स्थित आवास पर पहुँच गए। जहां उन्होंने कुछ देर रात तक ऐश्वर्या से बातचीत करी। ऐश्वर्या के घर से निकलते ही हरीश रावत ने संबंधित कई फोटो अपने अधिकृत फेसबुक एकाउंट से पोस्ट कर दी। वह यह संदेश देना चाह रहे थे कि टिकट न मिलने से नाराज ऐश्वर्या अब कांग्रेस के सम्पर्क में है और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार भी करेंगी। लेकिन, इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद ही हरीश रावत की इस मंशा को उस वक्त पलीता लग गया जब ऐश्वर्या ने देर रात भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी आशा नौटियाल,विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी समेत भाजपा के कई नेताओं को अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया। कुछ ही देर में डायनिंग टेबल पर खुशनुमा माहौल में हुए इस रात्रिभोज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी। बहुत संभव है कि अगले कुछ दिनों में ऐश्वर्या रावत भाजपा प्रत्याशी आशा के पक्ष में खुलकर प्रचार करती हुई नजर आएंगी।