उत्तराखण्ड

कुलवंत सिंह बाठ को बनाया गया आप में अतिरिक्त प्रदेश सह प्रभारी

-दिल्ली बीजेपी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं बाठ

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आप प्रवक्ता ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए आप पार्टी अपनी कमर कस चुकी है। आप पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के साथ उसके विस्तार में जुटी हुई है। आज आप पार्टी ने प्रदेश में एक और सह प्रभारी की  नियुक्ति की है। आप पार्टी ने कुलवंत सिंह बाठ को उत्तराखंड प्रदेश का नया प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिन्हें नया सह प्रभारी बनाए जाने के साथ ही उन्हें पार्टी ने उद्यमसिंहनगर जिले का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है। कुलवंत सिंह बाठ दिल्ली में भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य होने के साथ ही बीजेपी के कई अहम पदों पर रहते हुए पंजाब सरकार के उपक्रम जैनको में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आप प्रवक्ता ने बताया कि बाठ मूल रुप से हिमाचल के बिलासपुर से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में वो दिल्ली के भजनपुरा में रहते हैं। वो अकाली दल और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाठ एक मंझे हुए राजनेता हैं ,जिनका आप पार्टी में आने से जहां पार्टी को काफी लाभ मिलेगा तो दूसरी ओर उत्तराखंड में उनके सह प्रभारी बनने से और उद्यमसिंहनगर में उन्हे प्रभारी बनाए जाने से पार्टी को तराई की सभी विधानसभाओ में काफी लाभ मिलने के साथ नई उर्जा मिलगी।  उन्होंने बताया कि पार्टी आने वाले चुनावों के लिए अपनी कमर कस चुकी है और सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर घर जाकर पूरे प्रदेश में लोगों को आप पार्टी की अलग अलग नीतियों से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है। जनता अब बदलाव चाहती है। इन 21 सालों में आदोंलनकारियों और शहीदों के सपने कभी भी पूरे नहीं हो पाए ,इसलिए अब जनता नया विकल्प चाहती है और आप पार्टी जनता के लिए एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि हमने आजतक जितने भी वादे किए वो हर वादा हम सरकार बनने पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली इसका जीता जागता उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button