राजकाज

विधायक जोशी एमडीडीए उपाध्यक्ष से मिले, जीरो प्वाइंट में निर्मित पार्किंग को शीघ्र शुरु करने की मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एमडीडीए कार्यालय में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान से मुलाकात कर मसूरी के जीरो प्वाइंट में निर्मित होने वाली पार्किंग के कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने एवं सुवाखोली में माॅ भुवनेश्वरी देवी मंदिर तक सड़क निर्माण एवं अन्य समस्याओं के समाधान पर वार्ता की।
मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और वर्ष भर सैलानियों का मसूरी आवागमन होता है। मसूरी में पार्किंग की समस्या सैलानियों के के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी होती हैै, ऐसे में पार्किंग की समस्या का समाधान होना अति आवश्यक है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक जोशी द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से किंक्रेग में 32 करोड़ की पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है और जीरो प्वाइंट में 400 वाहनों की पार्किंग हेतु एमडीडीए द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में पार्किंग की समस्या को पूर्ण रुप से हल हो सके, इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा एवं सहायक अभियंता अभिषेक भारद्धाज भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button