उत्तराखण्ड

कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, एक घायल, दसऊ गांव में पसरा मातम

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून जिले की चकराता तहसील अंर्तगत दसऊ और हाजा गांव के बीच हाजा बैंड के पास वाहन दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। यह दुर्घटना बीती देर रात्रि को हुई। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं। हादसे की सूचना के बाद से दसोऊ गांव में मातम पसरा हुआ है।
बिस्सू मेले से लौटते समय साहिया-क्वानू मोटर मार्ग पर हाजा बैंड के समीप एक कार खाई में गिर गई। तहसील क्षेत्र चकराता के अंतर्गत दसोऊ गांव के पांच लोग मोइला टॉप पर स्थित बिस्सू मेला देखने ओल्टो कार से गये थे। हाजा गांव के समीप बैंड पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घायल जय सिंह ने अपने गांव में फोन किया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाला।
बरदावर सिंह पुत्र जगत सिंह (25) वर्ष व प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह (28 ) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि संजय चौहान पुत्र महावीर सिंह (28) व रणवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह (26) ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना सुनते ही दसोऊ गांव के नथाण परिवार पर पहाड़ टूट गया। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं। घायल जय सिंह पुत्र धर्म सिंह (30) की हालत ठीक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दसोऊ गांव के साथ-साथ हाजा गांव के लोग भी घटना स्थल पर घायलों को निकालने में दौड़ते रहे। वहीं देर रात तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतकों को स्वास्थ्य केंद्र दसोऊ लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। हादसे की सूचना के बाद से दसोऊ गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button