करंट लगने से लाइनमैंन की मौत
चमोली। जनपद चमोली के दशोली ब्लॉक के दुर्गापुर के समीप प्रदीप कुमार विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान सिस्टम की लापरवाही के चलते करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
लोगों ने मृतक प्रदीप के परिजनों के लिए न्याय की मांग की। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक प्रदीप के परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को नौकरी नहीं मिल जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी भी पीड़ित पक्ष की ओर से परिजनों का न्याय दिलाने के लिए पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात की और उचित मुआवजे के साथ मृतक की पत्नी को नौकरी की मांग रखी। उन्होंने कहा कि जो भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारी हैं, जिनकी लापरवाही से प्रदीप की जान गई, उस पर कार्रवाई हो। वहीं अधिशासी अभियंता विद्यृत विभाग डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदीप आउट सोर्स से विभाग में कार्यरत था। विभागीय मानकों के अनुसार 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है।