प्रदेश में 5654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 197 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5654 संक्रमित मरीज सामने आए और 197 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 4806 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 80000 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 464, ऊधमसिंह नगर 384 , नैनीताल में 1037, टिहरी में 405, पौड़ी में 482, रुदप्रयाग में 51, अल्मोड़ा में 339, उत्तरकाशी में 428, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, चंपावत में 42, बागेश्वर जिले में 138 संक्रमित मिले हैं।
——————————————
दून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98949 पहुंची
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 1423 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 98949 हो गयी है, जिनमें कुल 68285 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 27667 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7285 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 1950 एवं आम नागरिकों 135 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 620 एवं एसडीआरएफ द्वारा 187 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 383 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 27 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 01 काॅल वृद्धजन, अन्य की 26 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 07 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज 64176 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 289 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 245 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।