उत्तराखण्ड

लेफ्टिनेंट गौरव नैनवाल अब आर्टिलरी यूनिट में देंगे सेवाएं

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के गांव पत्थरखोला चनाण के लेफ्टिनेंट गौरव नैनवाल जिनके पिता दामोदर दत्त जो कि स्वयं आईटीबीपी में कार्यरत हैं जबकि माता गीता देवी एक कुशल गृहणी हैं ने हाल ही में देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी में सम्पन्न हुए ऑटमन सत्र से पास आउट हुए हैं।
बता दें कि लेफ्टिनेंट गौरव नैलवाल अब आर्टिलरी यूनिट में फौज को अपनी सेवाएं देंगे। गौरव नैलवाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से एवम उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की तत्पश्चात 2022 में सीडीएस की परीक्षा क्लियर कर ऑफिसर बनने के सफ र की शुरुआत करी। वह परिवार के फ स्र्ट जेनरेशन आर्मी ऑफिसर हैं। परिवार एवम संपूर्ण क्षेत्र को लेफ्टिनेंट गौरव नैलवाल की इस उपलब्धि पर गर्व है।

Related Articles

Back to top button