उत्तराखण्ड

महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त ने किया जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मृत्युंजय कुमार नारायण, (आई.ए.एस.-1995), भारत के महा रजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला में जन्म मृत्यु पंजीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आम जन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए गए कि केंद्र में होने वाले सभी जन्मों के पंजीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर ही हो। साथ ही जनमानस से भी अपील की कि वे भी जन्म या मृत्यु किसी भी घटना का पंजीकरण निर्धारित 21 दिनों की समय सीमा में करवा लें, जिस से वे अनावश्यक जुर्माने व अन्य कागजी कार्यवाही से भी बचेंगे। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यदि जन्म के बाद किसी अभिभावक द्वारा बच्चे का नाम  निश्चित नहीं किया गया है, तो रजिस्ट्रार बच्चे का जन्म बिना नाम के ही पंजीकृत कर सकते है तथा बाद में एक साल तक अभिभावक प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम की एंट्री करा सकते है। केंद्र में पंजीकरण कार्य भारत सरकार के पोर्टल पर ही हो रहे हैं इस बात पर उनके द्वारा प्रसन्नता जतायी गयी। निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड राज्य की संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक कुँवर सिंह भंडारी उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल तथा जनगणना कार्य निदेशालय से शैलेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक, संजीव कुमार, सहायक निदेशक एवं भावेश कुमार धीमान, सांख्यिकीय अन्वेषक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button