उत्तराखण्ड

एएचटीयू की टीम स्माइल ने दो माह से गायब बालक को परिजनों से मिलवाया

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग ऑपरेशन की टीम स्माइल ने दो माह पूर्व घर से गायब हुए 13 वर्षीय बालक को तलाश कर उसकी मां से मिलवा दिया। बिछड़े बेटे से मिलाने पर मिलकर मां और अन्य परिजनों ने ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार जताया। दो माह पूर्व ग्राम मुंडाखेड़ा लकसर निवासी विनोद सैनी का पुत्र 13 वर्षीय वंश सैनी घर से बिना बताए गायब हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी जब वंश का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस संे संपर्क किया और लकसर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बालक की तलाश के लिए एएचटीयू व कोतवाली लकसर पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने उत्तराखंड के अलावा अन्य कई राज्यों में तलाश करते हुए गुमशुदा बालक वंश सैनी को यूपी के मुरादाबाद स्थित कार्तिक बाल आश्रय गृह से बरामद कर लिया। संस्था के संचालकों ने पुलिस टीम को बताया कि बालक उन्हें दयनीय स्थिति में मिला था। जिसे संस्था में लाकर आश्रय दिया गया। पुलिस टीम बालक को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति मुरादाबाद के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही के बाद हरिद्वार ले आयी और बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर उसे उसकी माता के सुपर्द कर दिया। पुलिस टीम में एएचटीयू के एसआई जयवीर रावत, कोतवाली लकसर के एसआई दीपक चौधरी, एएचटीयू हेड कांस्टेबल शमशेर, कांस्टेबल चालक दीपक चंद, महिला कांस्टेबल मुन्नी राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button