14 दिन से लापता मनोज का शव घंघरिया के जंगल में मिला

चमोली। नंदानगर के लापता मनोज का 14 दिन बाद घांघरिया के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों ने मनोज की हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मामले के मुताबिक, नंदानगर निवासी मनोज चमोली के गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रियों के लिए घोड़े का संचालन करता था। 29 जून की रात मनोज अचानक लापता हो गया। इस दौरान मालिक को लगा कि मनोज घर चला गया है। जबकि परिजनों का मनोज के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया।
मनोज से संपर्क नहीं हो पाने के कारण परिजनों ने 7 जुलाई को मनोज की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने मनोज की खोजबीन शुरू की। इस बीच रविवार को मनोज का शव घांघरिया के जंगल में मिला। परिजनों ने मनोज की हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
चैकी प्रभारी घांघरिया अमनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोज 29 जून की रात से ही गायब था। रविवार को मनोज का शव घंघरिया के जंगल में मिला। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या, उसका खुलासा होगा।