राजकाजराजकाज

राधा रतूड़ी को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद से हटाया गया

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सरकार ने राधा रतूड़ी को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया है। इसके साथ ही उनसे कार्मिक एवं सतर्कता महकमे वापस ले लिए गए हैं। कुमाऊं के कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने यह फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय के सभी विभाग हटा दिए गए हैं। उन्हें यूपीसीएल, यूजेवीएनल व पिटकुल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका दफ्तर ऊर्जा भवन में है। आमतौर पर इन तीनों निगमों में जब यदाकदा बोर्ड की बैठकें होती हैं तब ही चेयरमैन की भूमिका रहती है। राधा रतूड़ी मई 2017 से कार्मिक व सतर्कता विभाग देख रही थी। सचिव राधिका झा अभी तक तीनों निगमों के बोर्ड की चेयरमैन थी। कुमाऊं के कमिश्नर मुख्यमंत्री धामी के नए सचिव होंगे। त्रिवेंद्र रावत सरकार में भी उनके पास यह जिम्मेदारी थी। ह्यांकी कुमाऊं कमिश्नर व उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के निदेशक का भी अतिरिक्त दायित्व देखेंगे। इसके साथ ही सचिव कार्मिक व सतर्कता भी अहम जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है। लंबे समय बाद कार्मिक विभाग में सचिव के बाद कोई प्रमुख सचिव या अपर मुख्य सचिव नहीं होगा। वित्त सेवा के अपर सचिव अरूणेंद्र सिंह चैहान की सीएम सचिवालय से विदाई हो गई है। पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी और तीरथ रावत सरकार में सीएम सचिवालय में उनकी तैनाती भी रही है।

Related Articles

Back to top button