एमडीडीए ने अवैध प्लॉटिंग पर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत रानीपोखरी, डोईवाला, देहरादून के डांडी व भोगपुर में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
टिका राम पुरवाल, व वर्मा द्वारा डांडी रानीपोखरी डोईवाला में लगभग 10 से 12 बिघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मनजीत जौहर व परवेन्द्र द्वारा भोगपुर रानीपोखरी गा्रन्ट डोईवाला में लगभग 08 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मनमोहन सकलानी, मनोज सकलानी, जगमोहन सकलानी व अन्य द्वारा ग्राम डांडी निकट राजकीय इन्टर कॉलेज बडकोट रानीपोखरी डोईवाला में लगभग 12 से 15 बिघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता प्रमोद मेहरा,अवर अभियन्ता दीपक नौटियाल , सुपरवाईजर अमरलाल भट्ट मौजूद रहे।