उत्तराखण्ड

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचारों को लेकर आज संपूर्ण भारतवर्ष के देशभक्तों की अग्रणी संस्था देशभक्त उत्तराखंड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी. प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी देहरादून द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। देशभक्त उत्तराखण्ड संस्था ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी जी से निवदेन किया है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों का हम कड़ा विरोध करते हैं। साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों और उनकी रक्षा के लिये बांग्लादेश के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। साथ ही साथ हम सत्ता पक्ष और विपक्ष से भी मांग करते है कि यदि हिन्दुओं की रक्षा नहीं की गई तो हिन्दु धर्म समाप्त हो जायेगा। हिन्दुओं की रक्षा करना सभी देशवासियों का फर्ज है। सभी एकजुट होकर हिन्दुओं की रक्षा के लिये कठोर कदम उठाने में सहयोग प्रदान करें। हमारे लिए देशहित सर्वोपरि है। इस अवसर पर हरि किशन किमोठी, एन के गुप्ता, पंकज मौर्य, रुचिका गुप्ता, दीपक अग्रवाल, कुलदीप राणा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button