उत्तराखण्ड

डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। पुरोला पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद चरस की कीमत डेढ़ लाख बताई गई है।
पुरोला थानाध्यक्ष व यमुनाघाटी एसओजी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस की संयुक्त टीम ने मंजियाली तिराहा के पास से जय सिंह निवासी जमनपुर सेलाकुई, जितेंद्र सिंह निवासी बागपत यूपी को 1 किलो 606 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मोरी ब्लाक के कुनारा गांव निवासी एक व्यक्ति से चरस खरीदने की बात कही है। दोनों आरोपियों से चरस खरीद कर सेलाकुई में मजदूरों आदि को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुंवर सिंह, मनोज, ओसाफ खान, सुनील राणा, अजय दत्त, सुनील जयाड़ा, अनिल तोमर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button